Home शिक्षा JEE Advanced 2022 Rescheduled: 3 जुलाई को नहीं, अब अगस्त में होगी...

JEE Advanced 2022 Rescheduled: 3 जुलाई को नहीं, अब अगस्त में होगी JEE एडवांस्ड 2022 की परीक्षा, ये रहा पूरी डेटशीट

27
0

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2022 की परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है. अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे 28 अगस्त को JEE Advanced 2022 की परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले यह परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाने वाली थी. JEE Advanced 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 11 अगस्त, 2022 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की तिथि 12 अगस्त है. उम्मीदवार जो भी JEE Advanced 2022 में शामिल होना चाहते हैं, वे 23 से 28 अगस्त, 2022 तक अपना एडमिट कार्ड JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.inपर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Advanced 2022 की परीक्षा सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित होगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. JEE Advanced 2022 का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया जाएगा. जारी शेड्यूल के अनुसार, “प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की जाएगी, उम्मीदवार 3 से 4 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट सितंबर को जारी किया जाएगा.” सीट आवंटन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी.

इस बीच, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2022 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट 17 सितंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. AAT 2022 आवेदन प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/schedule.html पर क्लिक करके भी JEE Advanced 2022 का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here