Home छत्तीसगढ़ विज्ञान और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेसर यशपाल के योगदान को हमेशा...

विज्ञान और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेसर यशपाल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा; डॉ.रमन सिंह।

313
0

रायपुर, 25 जुलाई, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने देश के जाने-माने वैज्ञानिक, चिन्तक और शिक्षाविद प्रोफेसर यशपाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है, डॉ. सिंह ने कहा कि विज्ञान और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेसर यशपाल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, उनके निधन से देश ने एक अत्यंत प्रतिभावान वैज्ञानिक को हमेशा के लिए खो दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर यशपाल को भारत सरकार ने वर्ष 1976 में पद्मभूषण और वर्ष 2013 पद्मविभूषण के राष्ट्रीय अलंकरणों से सम्मानित किया था। स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल वर्ष 1983-84 में भारत सरकार के योजना आयोग के मुख्य सलाहकार, वर्ष 1986 से 1991 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और वर्ष 2007-2012 तक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति भी रहे। विज्ञान और टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें यूनेस्कों ने कलिंग सम्मान से नवाजा था। दूरदर्शन के बेहद लोकप्रिय विज्ञान कार्यक्रम ‘टर्निंग पाइंट’ में उन्होंने अपनी सक्रिय भागदारी से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनेक कठिन शब्दों को साधारण शब्दों में आम जनता तक पहुंचाया। डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। ज्ञात हो कि प्रोफेसर यशपाल का बीती रात लगभग तीन बजे नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here